पार्टी पदाधिकारियों से वैचारिक मतभेद के चलते पूर्व सांसद कुं मानवेंद्र ने पुत्र सहित रालोद से दिया इस्तीफा।

0

मथुरा : मथुरा के पूर्व साँसद कुं मानवेन्द्र सिंह और रालोद टिकट पर छाता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके उनके पुत्र कुं  रिषीराज सिंह ने रालोद  की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा का कारण पार्टी के पदाधिकारियों से वैचारिक मतभेद बताया है। दोनों ने अपना इस्तीफा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को भेजा है। रिषीराज ने रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को दिए गए इस्तीफा में लिखा है कि कुछ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से साथ उत्पन्न हुए विचारात्मक एवं कार्यात्मक मतभेदों के चलते मेरे आत्म सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। इस कारण रालोद में रहना संभव नहीं हैं। मैं पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। वहीं पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Share.

About Author

Comments are closed.