मथुरा : श्रीअग्रवाल सभा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा बना ली गयी है । इस बार महोत्सव में तीन दिवसीय मेला आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगा। बुधवार को स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सात दिवसीय जयंती महोत्सव की जानकारी दी गई। मुख्य संयोजक अशोक अग्रवाल प्रेस वालों ने अग्रबन्धुओं से उत्सव में सपरिवार शामिल होने की अपील की है। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष डा. श्याम सुन्दर बंसल, उपाध्यक्ष गोपालदास काजू वाले, नगेन्द्र मोहन मित्तल, प्रधानमंत्री रविन्द्र अग्रवाल, संगठन मंत्री शशिभानु गर्ग, कोषाध्यक्ष गोवर्धन दास, प्रचार मंत्री डा. अनुराग अग्रवाल, आय-व्यय निरीक्षक काष्र्णि डा. अशोक अग्रवाल, मुख्य जयंती महोत्सव संयोजक अशोक अग्रवाल, बांकेलाल घूंघरू वाले, मुख्य मेला संयोजक कृष्णगोपाल अग्रवाल, मुख्य संयोजक सतीशचन्द्र सर्राफ, मुख्य चन्दा संयोजक चौ़ प्रदीप कुमार सर्राफ, मुख्य पुष्पांजलि संयोजक कुँजबिहारी अग्रवाल, महावीर मित्तल, माधव अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल आदि थे।
भव्य अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारी पूर्ण।
0
Share.