वृन्दावन खादर में चल रहे ध्वस्तीकरण के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

0

मथुरा: राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के आदेश पर वृंदावन में मकानों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई के विरोध में प्रभावित लोगों ने साधु-संतों के साथ बुधवार को जिला अधिकारी के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इसी तरह मकान तोड़े गए तो लोग सड़क पर आ जाएंगे। खादर में 8000 से ज्यादा मकान बने हैं। वृंदावन के मोहिनी नगर, पानीघाट, केशीघाट आदि क्षेत्र के खादर में बने मकानों को ध्वस्त करने का प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से प्रभावित लोग, साधु-संत बुधवार को सड़क पर उतर आए। रालोद नेताओं के साथ सैकड़ों लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्टी कलक्टर वरुण कुमार को ज्ञापन दिया। महंत केशवदास ने कहा कि यदि यह जमीन अवैध थी तो प्रशासन क्या कर रहा था ? निर्माण होते रहे और प्रशासन सोता रहा। खादर में रजिस्ट्री क्यों की गईं ? 60 वर्ग जगह खेती के लिए तो नहीं खरीदी जा सकती है। हमने छोटा सा आश्रम बनाया था। जब यह जगह अवैध थी तो यहां रजिस्ट्री क्यों हुईं ?

Share.

About Author

Comments are closed.