श्रीनगर : लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबु इस्माइल मारा गया है। श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में वो मारा गया। इस मुठभेड़ में इस्माइल के अलावा एक और आतंकी ढेर हुआ है। बता दें कि वो अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले में शामिल था। अबु इस्माइल के मारे जाने पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने सुरक्षा बलों को बधाई दी है।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने बताया कि नौगाम के एक घर में छिपे दो आतंकियों के साथ शाम 4.15 बजे संपर्क स्थापित होने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया। खान ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इनमें अबु इस्माइल और अबु कसीम उर्फ छोटा कासिम थे। खान ने बताया कि आतंकियों से दो एके-47 राइफलें और अन्य सामग्री बरामद भी की गई। यहाँ आपको बता दें कि 10 जुलाई को कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमे छह महिलाओं समेत 7 अमरनाथ श्रद्धालु मारे गए थे और 21 घायल हुए थे.