खादर में ध्वस्तीकरण के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे संत – महंत , राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

0

वृंदावन : खादर में हुए निर्माण को अवैध बता ध्वस्त करने के अदालती आदेश के बाद प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही के विरोध में संत, महंतों ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया। उच्चतम न्यायालय में अपील और सुनवाई न होने पर राष्ट्रपति से मिलने का निर्णय लिया। गुस्सा प्रकट करते हुए महंत फूलडोल बिहारी दास ने कहा कि हाईकोर्ट में हमारा पक्ष नहीं सुना गया। प्रशासन द्वारा खादर में बने मकानों को तोड़ना अन्यायपूर्ण है। 20 सितंबर से पहले हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और स्टे ऑर्डर लाने का हर संभव प्रयास करेंगे। मकानों को तोड़ने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था लोगों के लिए करनी चाहिए। बैठक में महंत परमेश्वरदास त्यागी, साध्वी लक्ष्मीप्रिया, सत्यभान शर्मा, ताराचन्द गोस्वामी, रमेशपुजारी, स्वामी वदनश्याम, महंत केशवदास, लोकेश शर्मा आदि थे।

Share.

About Author

Comments are closed.