बरसाना के लाड़ली जी मंदिर में महिला से बलात्कार , आरोपी फरार

0

बरसाना :  अपराधियों के बढे हुए हौसले के बानगी बरसाना के राधारानी मंदिर में देखने जो मिली जहाँ मंदिर के दो कर्मचारियों ने मंदिर परिसर में एक महिला से दुराचार की घटना को अंजाम दे डाला।  पीड़िता का मेडिकल करा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, मंदिर प्रबंधन ने दोनों आरोपी कर्मचारियों को निकाल दिया। लाड़ली जी के दर्शन करने बरसाना आई ओड़िसा की महिला श्रद्धालु 11 सितंबर की रात मंदिर के हॉल में सो रही थी। आरोप है कि  मंदिर का चौकीदार कन्हैया यादव, रसोइया पंगा ठाकुर उसे जबरन उठाकर अंदर ले गए जहाँ उसके साथ गैंगरेप किया। अगले  दिन पीड़िता बरसाना थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज़ कराने पहुंची तो पुलिस ने उसे भगा दिया। मामले का एसएसपी ने संज्ञान लिया और  थाने को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

Share.

About Author

Comments are closed.