रोडवेज वर्कशॉप के सामने बन रहे होटल का निर्माण रुकवाया

0

मथुरा: नए बस अड्डे के निकट स्थित रोडवेज वर्कशॉप के सामने चल रहा होटल का अवैध निर्माण शुक्रवार को रुकवा दिया गया। मामले की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन कोई कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा नहीं की गयी थी । अब अवैध निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया है। इस निर्माण का मानचित्र विकास प्राधिकरण अस्वीकार कर चुका है। बता दें कि नए बस स्टैंड रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप के सामने और रेलवे लाइन के सहारे अवैध रूप से होटल का निर्माण महीनों से किया जा रहा था। निर्माण पर किसी की नजर न पड़े, इसलिए सड़क की ओर की दीवार नहीं हटाई गई और पीछे रेलवे लाइन के सहारे रास्ता निकाल कर निर्माण का काम शुरू करा दिया गया। रेलवे लाइन के बिल्कुल सहारे होने के कारण यहां मानचित्र स्वीकृत नहीं हो सकता लेकिन प्राधिकरण के कुछ अधिकारीयों की मिलीभगत से कार्य बदस्तूर चल रहा था।

Share.

About Author

Comments are closed.