अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में बही हास्य-व्यंग्य की बयार।

0

मथुरा:  जेसीआई  मथुरा ग्रेटर ने जेसी सप्ताह के तहत हिन्दी दिवस पर बुधवार को स्थानीय होटल के मंच पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें देश के विख्यात कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाईं। इसका प्रमुख आकर्षण रहे टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का किरदार निभा रहे कवि शैलेश लोढ़ा। उन्होंने मोबाइल की विसंगति पर कटाक्ष करते हुए अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के हाथों से मोबाइल छीनकर किताबें पकड़ाई जाए। प्रसिद्ध शायर राहत इन्दौरी ने युवाओं का दिल जीतने के लिए उनकी भावनाओं के अनुरूप शेर सुनाए। वीररस के  पुरोधा विनीत चौहान ने आतंकवाद, कश्मीर समस्या और पाकिस्तान की हठधर्मियों की तकरीरों पर रचना सुनाई । कवि शम्भू शिखर ने राजनेताओं पर व्यंग्यबाण छोड़े। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, समाजसेवी सूर्यकांत शर्मा, जीएस ग्रुप के चेयरमैन गोविन्द जौहरी, श्री ग्रुप के निदेशक राम अग्रवाल, अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, पालिका की पूर्व चेयरपर्सन मनीषा गुप्ता, सतीश अग्रवाल ‘ब्रजवासी’, पवन चतुर्वेदी, मुकेश खण्डेलवाल एड, प्रमोद गर्ग ‘कसेरे’, मुकेश अग्रवाल, राजेश बजाज आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Comments are closed.