बरसाना के लाड़ली जी मंदिर प्रकरण में दुष्कर्म पीड़िता साध्वी का पुलिस ने कराया मेडिकल

0

बरसाना: राधा रानी जी के मंदिर में दुष्कर्म पीड़िता उड़ीसा की साध्वी का शुक्रवार को पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराया। घटनास्थल से महिला की टूटी चूड़ियां भी पुलिस ने बरामद की हैं।  इस मामले में बरसाना के यादव मुहल्ला निवासी कन्हैया यादव और पंगा ठाकुर को नामजद किया गया है। एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि दोपहर में कन्हैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दूसरे आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मामले की जांच सीओ गोवर्धन जगवीर सिंह को सौंपी गई है। मंदिर प्रबंधन ने बताया है कि दोनों आरोपियों को मंदिर की व्यवस्था से तत्काल निकाल दिया गया है।

Share.

About Author

Comments are closed.