मथुरा : शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जयगुरुदेव संस्था के कब्जे वाली यूपीएसआईडीसी की जमीन की पैमाइश कराई गई। कुल सात गाटा संख्याओं की पैमाइश हुई, जिनमें से दो रकवों पर यूपीएसआईडी को कब्जा भी दिला दिया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट और शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के शुक्रवार रात आदेश दिए। इसके बाद शनिवार को अपर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में हाईवे स्थित जयगुरुदेव ट्रस्ट के कब्जे वाली जमीन की पैमाइश हुई। इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रहा। यूपीएसआईडी ने जिला प्रशासन को 41 हेक्टेयर जमीन की रिपोर्ट सौंपी थी। कार्रवाई में ऐसी 2.63 हेक्टेयर जमीन की पैमाइश कराया गया, जिस पर किसी भी न्यायालय का स्टे नहीं था।
भारी पुलिसबल की मौजूदगी में जयगुरुदेव परिसर में कराई गई पैमाइश,
0
Share.