फीरोजाबाद: शहर में पानी को लेकर हालात बेकाबू थे। क्षेत्रीय जनता ने शनिवार सुबह जाम लगा दिया। आरोप है कि जाम के दौरान नगर आयुक्त से विधायक मनीष असीजा ने गालीगलौज कर दी। इसके बाद देर शाम नगर आयुक्त की तबियत बिगड़ गई। उन्होंने विधायक पर जलील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी हत्या कराना चाहते हैं। पूरे मामले से डीएम को अवगत कराया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार नगर आयुक्त पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा उतरा, तो विधायक ने भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई। शाम को नगर आयुक्त की तबियत बिगड़ गई। हाई ब्लड प्रेशर व सीने में दर्द की शिकायत पर सवा छह बजे ट्रॉमा सेंटर में सीएमएस डॉ. आरके पांडे को दिखाया। करीब एक घंटे तक वह भर्ती रहे।
विधायक ने की गाली गलौज , नगरायुक्त की तबियत बिगड़ी, स्थानांतरण के लिए किया आग्रह
0
Share.