चलती ट्रेन में गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म, जच्चा बच्चा स्वास्थ्य।

0

मथुरा  : हरिद्वार से पुरी जा रही कलिंगा – उत्कल एक्सप्रेस के जनरल कोच में परिवार के साथ हरिद्वार से झांसी के लिए जा रही एक महिला ने ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया। हरिद्वार में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले झांसी निवासी बाबूलाल अपनी पत्नी मालती 28 वर्ष व अन्य परिजनों के साथ झांसी जा रहा था। ट्रेन के कोसी स्टेशन निकलने के बाद मालती को प्रसव पीड़ा हुई। कोच में सवार अन्य यात्रियों ने महिला को  हिम्मत दी । इसी बीच बाबूलाल ने 108 एंबुलेंस को फोन कर मथुरा जंक्शन पहुंचने को कहा। साथ ही कंट्रोल को भी इसकी सूचना दी। ट्रेन जब तक जंक्शन पहुंचती ममता ने ट्रेन के अंदर ही बच्ची को जन्म दे दिया। कोच में सवार महिलाओं ने प्रसव कराने में उसकी मदद की।  ट्रेन जब जंक्शन पहुंची तो रेलवे चिकित्सक डॉ.अमरनाथ, डिप्टी एसएस घनश्याम, डीसीआई मान सिंह मीणा, टीसी राजन सिंह और अशोक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। पति बाबूलाल ने बताया कि दोनों स्वस्थ्य हैं।

Share.

About Author

Comments are closed.