दिव्यांग मुस्लिम बेटियों ने किया गीता का सस्वर पाठ

0

मथुरा :  यह वाकई लाजवाब नज़ारा था , जिसने भी देखा वाह कहने से खुद को रोक नहीं पाया।  वह देख नहीं सकती थीं लेकिन उनके हर शब्द में श्रीकृष्ण को साक्षात महसूस किया जा सकता था।  दिव्यांग बेटियों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीला भूमि पर गीता का सस्वर पाठ करके वहां मौजूद लोगों को भाव विभोर  कर दिया। संत-महात्माओं सहित जिसने भी उनका वाचन सुना, उनकी प्रतिभा को जमकर सराहा। मौका था हरियाणा रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के सांस्कृतिक आयोजन का। परिक्रमा मार्ग स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम में चल रहे शिविर में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की फरीदाबाद शाखा के लगभग दो दर्जन दिव्यांग छात्र-छात्रएं भाग ले रहे हैं। रविवार सुबह इन बच्चियों ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रेडक्रॉस की एग्जीक्यूटिव मेंबर सुषमा गुप्ता के साथ गीता पाठ और भजन गायन किया। दिव्यांग साजिदा और शशि ने जब ‘श्री राधा रानी दे दो न बांसुरी मेरी’ भजन सुनाया, तो बच्चे तालियों की ताल के साथ झूमने लगे। साजिदा, राफिया, सीमा और मुमताज ने गीता का पाठ किया और कहा कि बड़ा अजीब लगता है कि लोग धर्म, जाति और संप्रदाय के नाम पर झगड़ते हैं।

Share.

About Author

Comments are closed.