यूट्यूब पर डाली अश्लील वीडियो , आहत महिला छत से कूदी।

0

मथुरा:  कृष्णा नगर क्षेत्र के राम नगर निवासी राज कुमार गुर्जर के रिश्तेदार की जयपुर में पिछले साल नवंबर में शादी थी। इसमें वीडियोग्राफी के लिए डीडी प्लाजा स्थित अवनीश स्टूडियो का मालिक संजय सैनी निवासी पंजाबी पेच आर्य समाज रोड, जनरलगंज गया था। बाद में संजय ने मिक्सिंग कर अश्लील वीडियो बनाया और यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर महिला डिप्रेशन में आ गई और कुछ दिन पहले बदनामी के कारण उसने छत से छलांग लगा दी, जिससे गंभीर घायल हो गई। मामले की रिपोर्ट महिला के परिजनों ने जयपुर में दर्ज कराई। रविवार को संजय की गिरफ़्तारी कर जयपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

Share.

About Author

Comments are closed.