जयगुरुदेव संस्था से 2.63 हेक्टेयर जमीन का कब्जा हटवाया, कई थानों का पुलिसबल रहा मौजूद।

0

मथुरा : आखिर प्रशासन के पुख्ता इन्तजामातों के बाद यूपीएसआईडीसी  को जयगुरुदेव धर्मप्रचारक संस्था के कब्जे वाली 2.63 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा दे दिया गया। इस बीच तीन रकवों पर बनी बाउंड्री भी तोड़ डाली गई।  पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रवींद्र कुमार और एसडीएम डीपी सिंह के निर्देशन में कार्रवाई कराई गई। जयगुरुदेव ट्रस्ट के कब्जे वाली 2.63 हेक्टेयर जमीन का चिन्हांकन रविवार को ही कर लिया गया था। इसके बाद चिन्हित किए गए तीन रकवों की जमीन पर बाउंड्री बनी हुई थी। यूपीएसआईडीसी के स्वामित्व वाली इस जमीन पर बाउंड्री बनाकर उस पर कब्जा किया गया था। पूर्व में डीएम के दिए नोटिस में भी इस बाउंड्रीवाल का जिक्र था। यूपीएसआईडीसी की जमीन पर बनी इस बाउंड्रीवाल को जेसीबी की सहायता से ढहाया गया।

Share.

About Author

Comments are closed.