दीनदयाल धाम , मथुरा : दीनदयाल धाम में चल रहे मेले में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है। इसको लेकर सोमवार को दीनदयाल धाम स्थित मधुकर सभागार में आईजी जोन और कमिश्नर ने सुरक्षा बलों के साथ मीटिंग की। इसमें पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के निर्देश दिए। आईजी राजा श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगाया गया है। इसमें खुफिया तंत्र भी सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में दीनदयाल धाम बनेगा अभेद किला
0
Share.