मथुरा : आप सोच रहे होंगे कि ये किसी टेलीविज़न धारावाहिक का कोई किस्सा है तो सुनिए ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये वाक़या निबंधन कार्यालय मथुरा का है जहाँ एक मुर्दा अपने मकान की रजिस्ट्री करके चला गया। हाईवे थाना क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी में रहने वाली रूपवती की एक जून 2017 की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमे कॉलोनी में रहने वाले गिरधारी, उसकी पत्नी सरोज व भाई सीताराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। दो जून 2017 को हाईवे पुलिस ने बाजना रेलवे पुल के पास पटरियों से एक क्षत-विक्षत शव बरामद कर अज्ञात में पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम गृह पर सरोज व अन्य परिजनों ने शव की पहचान गिरधारी के रूप में कर उसका दाह संस्कार कर लिया। इसके बाद रूपवती के पति कैलाश, उसके बेटे बलवीर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने को न्यायालय में प्रार्थना पत्र दे दिया गया । वहीँ गिरधारी की हत्या में नामजद लोगों ने उसके जिंदा होने का दावा किया। इधर 13 सितंबर को गिरधारी निबंधन कार्यालय आया और अपनी पत्नी व भाई के साथ मकान की रजिस्ट्री भरतलाल व धनेश शर्मा के नाम करके चला गया।
वहीँ पुलिस अधीक्षक नगर ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस टीम गठित कर दी है। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।