वैदिक मंत्रोच्चर के साथ दीनदयाल मेले का शुभारंभ

0

दीनदयाल धाम, मथुरा : नगला चंद्रभान स्थित दीनदयाल धाम में दीनदयाल मेले का शुभारम्भ मंगल कलशों की चमक और यज्ञ की आभा के साथ शुरू हो गया। सोमवार को सबसे पहले  कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा के बाद नौ बजे यज्ञ वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। स्मारक समिति के पदाधिकारियों के साथ पं. दीनदयाल महोत्सव के पदाधिकारियों ने आहुतियां देकर वातावरण को शुद्ध किया। हवन के यजमान मनीष गुप्ता सपत्नीक रहे। हवन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, राजेंद्र सिंह निदेशक स्मारक समिति, नवीन मित्तल, कमल कौशिक, अशोक टेंटीवाल, जगमोहन पाठक, सत्यदेव तिवारी, शशिकांत तिवारी, शिवजी शर्मा, बलवीर पाठक, महीपाल सिंह और अजय आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Comments are closed.