लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को अपनी सरकार के पहले छह महीने की उपलब्धियों का खाँका खींचने के साथ ही सुनहरे भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश में नौकरियों का अम्बार लग जायेगा । लोक भवन में मंत्रिपरिषद के साथ मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने सरकार के छह महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान करती पुस्तिका ‘बढ़ चला उत्तर प्रदेश एक नई दिशा की ओर’ का विमोचन किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्तारूढ़ होने से पहले प्रदेश में रोजगार की संभावना न के बराबर थी। नौकरियों में भयंकर धांधली थी। सरकार ने छह माह में इस ओर ध्यान दिया है। उच्चतम न्यायालय से मंजूरी लेकर पुलिस के 47 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी तीन वर्षो में पुलिस के डेढ़ लाख रिक्त पद भर दिए जाएंगे। अन्य विभागों में भी नियुक्ति की पारदर्शी व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
प्रदेश में लगेगा रोजगार का अम्बार , योगी आदित्यनाथ
0
Share.