श्री गिर्राज महाराज के छात्र-छात्राओं ने की स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत , लगाई झाड़ू

0

मथुरा: गिर्राज महाराज ग्रुप के  छात्र-छात्राओं  ने  मंगलवार को स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और  छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ हाथ में झाड़ू , तसला और फावड़ा लेकर निकलीं।  छात्रों ने न धूप की परवाह की और न उड़ते धूल के गुबारों कीं। उन पर एक ही जुनून सवार रहा, वह था स्वच्छ भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने का। अभियान की शुरुआत  श्री गिर्राज महाराज ग्रुफ ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल प्रसाद शुक्ला ने राष्ट्रीय राजमार्ग – 2  पर झाड़ू लगाकर की।

 

Share.

About Author

Comments are closed.