धरने पर बैठे कल्पतरु ग्रुप के निवेशक

0

मथुरा : कल्पतरु ग्रुप के प्लाट और फ्लैट के नाम से की गयी धोखाधड़ी के मामले में निवेशकों का धैर्य जवाब दे गया है। बुधवार को पानीपत से आये निवेशकों ने कल्पतरु के चुरमुरा पर बन रहे मॉल पर धरना प्रदर्शन किया। निवेशकों का कहना है कि कल्पतरु द्वारा ठगे गए निवेशकों की संख्या हज़ारों में है। धरने का नेतृत्व कर रही प्रीती कश्यप ने बताया कि ग्रुप के चेयरमैन जे के राणा के गुर्गे उन्हें धमका रहे हैं लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं और न्याय मिलने तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। अगर प्रशासन ने उनकी माँगे नहीं सुनी तो उन्हें मज़बूरन भूख हड़ताल को विवश होना होगा। धरने पर बैठे निवेशकों ने राणा के करीब आधा दर्ज़न नंबर भी पुलिस को दिए हैं जिन्हे सर्विलांस पर लगा दिया गया है।

Share.

About Author

Comments are closed.