फीरोजाबाद : फीरोजाबाद सदर से भाजपा विधायक मनीष असीजा के घर मंगलवार देर रात तीन बाइक सवारों ने फायरिंग की। ज्ञात हो कि नगरायुक्त से विवाद को लेकर मनीष असीजा सुर्खियों में चल रहे हैं। गोली बाहर से चली जिससे ऊपरी मंजिल पर किचिन का शीशा टूट गया। विधायक का कहना है कि यह उनके परिवार की हत्या का प्रयास है। पुलिस अधिकारियों ने कई घंटे जांच की लेकिन गोली चलाने वालों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बताया गया कि रात करीब 12 बजे वह दूसरी मंजिल पर कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी किरन असीजा और छोटा बेटा ऋषि परिजनों से फोन पर बात कर रहे थे। करीब सवा बारह बजे अचानक गोली चलने और कांच टूटने की आवाज आई। जिससे नीचे लॉन में सो रहे सुरक्षाकर्मी भी जाग गए। सूचना पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, उत्तर थाना इंस्पेक्टर सोमपाल सैनी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फीरोजाबाद सदर विधायक के घर हमला , फायरिंग से फैली दहशत।
0
Share.