फरह , मथुरा : अपना पैसा माँगने पानीपत से आये कल्पतरु ग्रुप के निवेशकों द्वारा फरह के चुरमुरा स्थित एक मॉल पर धरना दिया जा रहा है। उन्हें भगाने हेतु चेयरमैन राणा के गुर्गों ने मॉल की बिजली और पानी की सप्लाई काट दी है। इससे बाहर से आये निवेशकों के आगे गंभीर समस्या खड़ी हो गयी है। पानीपत से आये निवेशकों के धरने पर बैठने के साथ ही देश भर से कंपनी द्वारा ठगे गए निवेशकों का धरना स्थल पर आना लगा हुआ था जिससे घबरा कर ये कार्यवाही की गयी है ताकि इस धरने को समाप्त किया जा सके। गुरुवार को सुबह एस पी सिटी श्रवण कुमार सिंह और सी ओ रिफाइनरी ने चुरमुरा स्थित धरनास्थल पर पहुँच कर निवेशकों से जे के राणा के खिलाफ कई अहम् जानकारी जुटाई। निवेशकों का कहना है कि जब तक चेयरमैन जे के राणा पर कार्यवाही नहीं होगी उनका धरना समाप्त नहीं होगा।
कल्पतरु ग्रुप की धाँधली के खिलाफ धरने पर बैठे निवेशकों की बिजली पानी काटी
0
Share.