आगरा : विगत ६ सितम्बर को हरीपर्वत चौराहे पर खिलौने बेचने वाली महिला को गाडी में खींचने के आरोप में होटल व्यवसायी विपुल बब्बर को जनता ने सड़क से पकड़ कर हरीपर्वत थाने को सुपुर्द किया गया था। उक्त मामले में सत्ताधारी नेताओं समेत कई रसूखदारों ने अपने प्रभाव से युवती पर जबरन समझौता करने का दबाब डाला गया लेकिन युवती अडिग रही। पुलिस ने भी मामले में चौथ बसूली की धारा में थाने से ही जमानत देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया। किन्तु अब कोर्ट में बयान कराये जाने के बाद मामले में छेड़छाड़ की धारा 354 बढ़ाई जाएगी। वही युवती का कहना है कि पुलिस आरोपी की जल्दी गिरफ़्तारी करे क्योंकि आरोपी से उसकी जान को खतरा है।
गरीब की हुई सुनवाई , होटल मालिक पर लगेगी छेड़छाड़ की धारा
0
Share.