मथुरा: दरअसल गिरधारी गुर्जरपडोसी महिला की हत्या के आरोप में फरार था। हत्या के कुछ दिन बाद रेलवे पटरी पर एक शव पड़ा मिला। उसके परिजनों पिता बड्डो, महेंद्र सिंह, देवला, भगत सिंह, राजू, पप्पू, किशन समय सिंह, तेज सिंह, हरवंश, राधे, देवी सिंह, प्रहलाद सिंह ने साजिश के तहत दूसरे के शव को हत्यारोपी के रूप में शिनाख्त कर दिया ताकि गिरधारी हमेशा के लिए सजा पाने से बच जाये। लेकिन साज़िश ज्यादा दिनों न चल पाई। दरअसल गिरधारी अपने मकान को बेचकर परिवार सहित भाग जाने की फ़िराक में था किन्तु पुलिस द्वारा जिन्दा पकड़ लिया गया। मामले में सभी शिनाख्त करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
जीवित की शिनाख्त मृतक से करने के आरोपी नपे।
0
Share.