मथुरा नगर में बड़ी धूमधाम से निकली श्रीराम बरात , जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

0

मथुरा: गुरुवार को प्रभु  श्री राम की बरात बड़ी ही धूमधाम से आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई। श्रीकृष्ण की नगरी में श्रीराम जब दूल्हा बनकर निकले तो त्रेता युग जीवंत हो गया। बरात का जगह जगह  जोरदार स्वागत किया गया। राम बरात बाटी वाली कुंज से शुरू हुई, यहां से चौक बाजार में बनाई गई अवधपुरी  पहुंची। यहां से बरात स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होली गेट होती हुई कोतवाली रोड, भरतपुर गेट स्थित जनकपुरी पहुंची। जनकपुरी की आभा रातभर जगगम करती रही। सर्वसमाज के लोगों द्वारा बरात का यहां स्वागत किया गया। इस मौके पर गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, रविकांत गर्ग, सभापति उमेश अग्रवाल, प्रधानमंत्री बनवारी लाल गर्ग, जुगल किशोर अग्रवाल, अजय अग्रवाल ’, अशोक बंसल, अशोक गुडेरा,  शशांक पाठक आदि उपस्थित थे।

Share.

About Author

Comments are closed.