कल्पतरु के चुरमुरा कार्यालय पर धरना दे रहे निवेशकों को पीटकर भगाया, दो आरोपी पकडे।

0

मथुरा:  कल्पतरु ग्रुप में किए गए निवेश वापसी की मांग को लेकर पानीपत सहित कई अन्य शहरों से आये निवेशक कंपनी के चुरमुरा कार्यालय पर धरना दे रहे  थे।  निवेशकों से गुरुवार सुबह एस पी सिटी और सी ओ आदि ने मुलाकात की थी तब भी निवेशकों ने उनको कल्पतरु के चेयरमैन जे के राणा के गुर्गों द्वारा धमकाने की सूचना दी थी। आखिर बाहर से आये इन निवेशकों को गुरुवार रात कल्पतरु के चेयरमैन के गुर्गों ने मारपीट कर भगा दिया गया। जिसके बाद शुक्रवार को निवेशकों ने सदर तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।  राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुरेश कश्यप का आरोप है कि गुरुवार की आधी रात को एक दर्जन से अधिक गुंडे कंपनी केचेयरमैन राणा ने चुरमुरा कार्यालय पर भेजे। इन लोगों ने धरना दे रहे निवेशकों से मारपीट करने के साथ ही धमकी भी कि वे  धरना प्रदर्शन बंद करके वापस चले जाएँ।   निवेशकों ने दो लोग पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिए। उनका आरोप है कि पुलिस ने दोनों को थाने से छोड़ दिया। राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उप्र. प्रभारी सुरेश कश्यप और प्रदेश अध्यक्ष प्रीति कश्यप ने घटनाक्रम से एसपी सिटी श्रवण कुमार को अवगत कराया और  राणा की गिरफ्तारी न होने पर तीन अक्टूबर से जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने की धमकी दी है।

Share.

About Author

Comments are closed.