प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न , राजेश शर्मा अध्यक्ष व मनोज रावत बने मंत्री

0

मथुरा  :  17 वर्ष से जिला अध्यक्ष पद पर काबिज रामकृष्ण रावत का  एकाधिकार समाप्त हो गया जब राजेश शर्मा ने उन्हें हराकर जीत हासिल कर ली। वहीं जिलामंत्री पद पर चौ. मनोज रावत ने प्रतिद्वंदी दिनेश चौधरी को आठ मतों से हरा दिया। जिला कोषाध्यक्ष पद पर अशोक सोलंकी नामित हुए। नगर संसाधन केंद्र धौलीप्याऊ पर शुक्रवार सुबह से ही प्राथमिक शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया। चुनाव पर्यवेक्षक सुरेंद्र यादव रहे जिन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण रावत व मंत्री लायक सिंह के नाम ब्लॉक डेलीगेट सूची में विशेषाधिकार से बढ़ाए दिए।  चार बजे विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई जिसमे राजेश कुमार शर्मा को 195 व रामकृष्ण रावत को 180 वोट प्राप्त हुए और राजेश शर्मा  विजयी घोषित किये गए वहीं मंत्री पद हेतु चौ.मनोज रावत को 193 तो  दिनेश चौधरी को 184 वोट प्राप्त हुए व मनोज रावत  विजयी घोषित किये गए।

Share.

About Author

Comments are closed.