मथुरा : श्री अग्रवाल सभा ने अग्रसेन जयंती के तहत शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्र निकाली। महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और कई जगह पुष्पवर्षा भी की गई। चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज से शुरू हुई शोभायात्रा से पूरा शहर अग्रमय हो गया था। शोभायात्र में भामाशाह की मनमोहक झांकी शामिल थी। शोभायात्र का प्रमुख आकर्षण थे महाराजा अग्रसेन और उनके 18 राजकुमारों के स्वरूप। अग्रकुल की आराध्य देवी महालक्ष्मी की झांकी भव्य थी । 18 गोत्रों के स्वरूप में 18 राजकुमार राजसी वेशभूषा में घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे। बैंडबाजों की मधुर धुन के साथ अग्र बंधु महाराजा अग्रसेन की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा भरतपुर गेट, घीयामंडी, चौक बाजार, डोरी बाजार, स्वामीघाट, असकुंडा, छत्ता बाजार, होलीगेट, तिलकद्वार, कोतवाली रोड होते हुए अग्रवाल अतिथि भवन, भरतपुर गेट पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में डॉ. श्याम सुंदर बंसल, रवींद्र अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, आशीष गर्ग, शशिभानु गर्ग, अनुराग अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मीरा मित्तल, मीरा अग्रवाल, आशा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
महाराजा अग्रसेन की निकली शोभयात्रा , जगह जगह हुआ भव्य स्वागत।
0
Share.