मथुरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला स्तर पर सात दिन प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन नौहझील व राया पर किया जाएगा। इसमें जिलेभर से आये स्वयंसेवकों को प्राथमिक वर्ग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आरएसएस के नगर प्रचार प्रमुख कौशल किशोर भट्ट ने बताया कि पहला प्राथमिक शिक्षा वर्ग 23 सितंबर से 30 सितंबर प्रात: तक एसआरबीएस कॉलेज में होगा। इसमें चौमुहां, छाता, कोसी, नंदगांव, नौहझील, मांट क्षेत्रों के स्वयंसेवक भाग लेंगे। दूसरा वर्ग 25 सितंबर को संघ का दूसरा प्राथमिक शिक्षा वर्ग 25 सितंबर से दो अक्टूबर प्रात: तक राया में विद्या सागर एकेडमी में लगेगा। यहाँ राया, बलदेव, फरह, गोवर्धन, सदर एवं वृंदावन के स्वयंसेवक भाग लेंगे। इस वर्ग का शुल्क स्वयंसेवक स्वयं वहन करेंगे। सभी स्वयंसेवकों के भोजन के लिए रोटियों की व्यवस्था आसपास के लगभग 30 गाँवों के परिवारों से की जाएगी। इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं का संचालन, संयोजन एवं निर्देशन करने को जिला संघचालक लक्ष्मण प्रसाद, जिला कार्यवाह कुलदीप, सह जिला कार्यवाह अरुण दीक्षित, सह जिला संघचालक दास बिहारी अग्रवाल, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, रासबिहारी, डॉ.धर्मेंद्र आदि की भूमिका अहम होगी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्राथमिक शिक्षा वर्ग लगाकर युवाओं को देगा प्रशिक्षण
0
Share.