मथुरा : सितम्बर महीने के अंत में भी जिस प्रकार से मौसम में गर्मी थी उस पर इंद्र देव मेहरबान हो गए हैं। जनपद में शुरू हुई बेमौसम बारिश से मौसम ठंडक तो आयी है किन्तु इससे धान की फसल में नुकसान की बात भी कही जा रही है। बदले मौसम को देख सभी के मुंह से बस यही निकल रहा था कि सावन की बारिश की कमी इन्द्र देव सितम्बर में निकाल रहे हैं।
रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना।
0
Share.