फरह: अंत्योदय के उपासक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वो समां बाँधा कि पूरा दीनदयाल धाम मधुर संगीत में सराबोर हो उठा। मुंबई से आई सूफी भजन गायिका इंदिरा नाईक के सुरमयी भजनों ने श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। उड़ीसा से आये कलाकारों ने कृष्णावतार व दशावतार जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने प्रस्तुति के समय शरीर पर विभिन्न रंगों का लेप कर रखा था। उन्होंने एक साथ लयबद्ध और एक धुन में अपने शरीर के हाव-भावों के साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों के समक्ष एक अनूठा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में निदेशक राजेंद्र सिंह, अशोक टैटीवाल, डॉ. रोशन लाल, डॉ. कमल कौशिक, मनीष गुप्ता, जगमोहन पाठक, बृजमोहन गौड, लाल सिंह आदि मौजूद थे।
सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग प्रस्तुतियों से झूमा दीनदयाल धाम
0
Share.