मथुरा : अग्रवाल सभा मथुरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अग्रसेन मेले का समापन सोमवार रात समाज के बुजुर्गों के सम्मान के साथ हुआ। भगवान दास रूपवती गर्ग चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 20 वरिष्ठ अग्रजनों को माला, शॉल, पगड़ी एवं सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर बंसल एवं प्रधानमंत्री रवि मास्टर और ट्रस्ट के मंत्री अजयकांत गर्ग, अतुलकांत गर्ग आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
अग्रजनों ने बुजुर्गों का किया सम्मान
0
Share.