जल्दी तय होगा कि विकास बाजार टूटेगा या नहीं

0

मथुरा : मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा तकरीबन तीस वर्ष पूर्व निर्मित विकास बाजार जीर्ण हो चुकी है। विकास बाज़ार में तकरीबन तीन सौ दुकानें हैं। प्राधिकरण भी इसको जर्जर घोषित कर चुका है लेकिन बाज़ार में दुकानें अधिक होने की वजह से प्राधिकरण अभी इसे तोड़ने का निर्णय नहीं ले पाया है। अब प्राधिकरण ने पुनः तकनीकी टीम को भेज मौका मुआयना करवाया है। दरअसल विकास बाज़ार की दुकानों की लीज अवधि ३० वर्षों की थी जोकि अब समाप्ति पर है और लीज के नवीनीकरण हेतु भवन का तकनीकी परीक्षण करवाया गया है।

Share.

About Author

Comments are closed.