मथुरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विवि एवं गो अनुसंधान संस्थान में मंगलवार को दीक्षांत समारोह राज्यपाल श्री राम नाइक की उपस्थिति
में संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं के सपनें पूरे हो रहे थे और भविष्य के सुनहरे सपने उनकी आंखों में थे। राज्यपाल रामनाईक द्वारा उन्हें उपाधि दी, तो यह क्षण यादगार बन गया। वेटरिनरी विवि के दीक्षांत समारोह में कुल 91 छात्र-छात्रओं को उपाधियां दी गईं। इसमें बीवीएसस एंड एएच के 42, एमवीएससी के 26, पीएचडी के चार छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। बीएससी बायोटेक के 20 छात्र-छात्राओं को पहली बार उपाधि मिली।