मांट : मुख्यमंत्री के कानून व्यवस्था को सुधारने के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। बुधवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने नोएडा से आगरा जा रही प्राइवेट बस को कब्जे में लेकर हजारों की नगदी और जेवरात आदि लूट लिए। बस में करीब डेढ़ दर्जन सवारियां थीं। सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन-84 टैंटीगांव के समीप खड़े तीन युवकों ने बस को हाथ देकर रोका। बस रुकते ही तीनों बस में चढ़ गए और चालक की कनपटी पर तमंचा लगाकर बस को कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने सवारियों से लूटपाट की और विरोध पर मारपीट की।लूट के बाद बेख़ौफ़ बदमाश एक्सप्रेस-वे से उतरकर जंगल में भाग गए।
एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा जा रही बस में लूट, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
0
Share.