मथुरा : नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि का भक्ति उत्सव मनाया गया। मंदिरों में सुबह से रात्रि तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। रंगेश्वरी भक्तों ने काली माता को स्वर्णिम रंग में रंग दिया। रंगेश्वरी काली मां अभिषेक-श्रृंगार रंगेश्वरी काली भक्त मण्डल संस्थापक अशोक कुमार गुप्ता माई दास की अगुवाई में हुआ। यहाँ श्री ग्रुप डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, राजेश चौधरी, अनिल गुड्डू, नीरज अग्रवाल आदि ने मां की पूजा-अर्चना की। काल रात्रि की पूजा-वंदना करने के लिए हजारों भक्त काली मंदिर कैंट, केला देवी, पथवारी, कंकाली, महाविद्या आदि मंदिरों पर पहुंचे।