मथुरा: महारास लीला और डांडिया आराधना के साथ अग्रबंधु सभा का तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन गया। समारोह में समाज की युवतियों को उच्च शिक्षित हो ऊंचे पद पाने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वाहन भी किया गया। अग्रबन्धु सभा के मुख्य सरंक्षक मुरारी अग्रवाल, संस्थापक विपिन किरोड़ी, अध्यक्ष किशोर भरतिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रख्यात नृत्यांगना दीप्ती अग्रवाल को व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल और लेखिका पारुल अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रमोद कसेरे ने प्रतिभाशाली बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
महारास लीला और डांडिया आराधना के साथ तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन
0
Share.