नई दिल्ली : भारतीय सेना ने भारत-म्यांमार सीमा पर नागा उग्रवादियों के खिलाफ बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। सेना के सूत्रों के अनुसार हमले में बड़े पैमाने पर एनएससीएन-के गुट के उग्रवादी मारे गए। बुधवार तड़के भारत-म्यामांर सीमा पर तैनात सैन्य दल पर चरमपंथी संगठन एनएससीएन-के गुट ने गोलीबारी शुरू कर दी। खुफिया सूचना पर सेना इन उग्रवादियों की तलाश में जुटी थी। उग्रवादियोंके गोलीबारी शुरू करते ही सेना ने जवाबी हमला किया। इसमें बड़े पैमाने पर चरमपंथी मारे गए। हालांकि, इसकी संख्या नहीं बताई गई। एनएससीएन-के गुट बड़े विद्रोही गुटों में शामिल है।
म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन, कई उग्रवादी हलाक़
0
Share.