कृष्ण की नगरी में रावण की पूजा , रावण का मंदिर बनवाने की घोषणा

0

मथुरा : शुक्रवार को सारस्वत समाज के लोग यमुना पार स्थित शिव मंदिर पर श्री लंकेश भक्त मंडल के ओमवीर सारस्वत के निर्देशन में इकठ्ठा हुए और उन्होंने शिव मंदिर में शिव जी की उपासना की। सभी ने शिव के भक्त और प्रकाण्ड ज्ञानी रावण की भी आरती कर वंदन किया। ओमवीर सारस्वत ने कहा कि सनातन परंपरा में किसी भी मृत व्यक्ति के पुतला जलाने की परंपरा नहीं है अतः ये प्रथा तत्काल बंद होनी चाहिए क्यूंकि इससे सारस्वत समाज अपमानित महसूस करता है। इस दौरान सुनहरी सारस्वत , अजय सारस्वत, आकाश सारस्वत, अंकुर सारस्वत, आर सी सारस्वत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share.

About Author

Comments are closed.