मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा लागू कर दी। जिससे अब मथुरा में भी तीन अक्टूबर से घर बैठे ही मात्र एक मिनट में भू-संपत्तियों की रजिस्ट्री कराई जा सकती है। प्रारम्भ में ये सुविधा प्रदेश के आठ जनपदों में दी जा रही है, उनमें आगरा मंडल का इकलौता जिला मथुरा भी शामिल है । ऑनलाइन रजिस्ट्री हेतु ‘आईजीआरएसयूपी डॉट जीओवी डॉट इन’ (www.igrsup.gov.in) वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मात्र एक मिनट में ऑनलाइन रजिस्ट्री तैयार हो जाएगी। रजिस्ट्री को ऑनलाइन दर्ज़ कराने के बाद सिर्फ थंब इम्प्रेशन और फोटो के लिए रजिस्ट्री कार्यालय में आना होगा।
तीन अक्टूबर से मथुरा में ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा शुरू।
0
Share.