मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर भगदड़, 22 मरे, 32 घायल।

0

मुंबई: मुंबई के एलफिंस्टन रोड उपनगरीय स्टेशन पर शुक्रवार सुबह आई बारिश जानलेवा साबित हुई। बारिश से बचने के लिए लोग फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर ही रुकने लगे।  ब्रिज पर तिल रखने की भी जगह नहीं रह गई थी। जबकि पीछे से आने वाले यात्रियों का दबाव बढ़ता जा रहा था। इसी बीच, कहीं से शार्ट सर्किट की तेज आवाज़ आई और यात्री डर की वजह से भागने लगे। यात्रियों के अत्यधिक दवाब के कारण मची भगदड़ में  लोग सीधे छलांग लगाने लगे। कूदने वालों में गर्भवती महिलाएं भी देखी गईं। बताया जाता है कि पश्चिम रेलवे का ये ब्रिज 103 साल पुराना है और  यह मध्य रेलवे के परेल रेलवे स्टेशन से जुड़ता है। अत्यंत व्यस्त दादर स्टेशन के तुरंत बाद पड़ने वाले इन दोनों स्टेशनों पर ज्यादातर यात्री मध्य एवं पश्चिम रेलवे रूट पर अदला-बदली के लिए उतरते हैं। इसलिए सुबह-शाम कार्यालय आने-जाने की अवधि के दौरान फुटओवर ब्रिज पर काफी भीड़ हो जाती है।

रेल मंत्री की तरफ से मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये का मुआवजा  घोषित किया गया है। रेलवे की तरफ से गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार देने की घोषणा हुई है। विदेश दौरे पर गए सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भी दुख जताते हुए राज्य सरकार की तरफ से भी मृतक आश्रितों को पांच लाख मुआवजा व घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।

 

Share.

About Author

Comments are closed.