मथुरा: महानवमी पर श्रद्धालुओं ने मां शक्ति का पूजन कर सँसार में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। शक्ति स्वरूपा मां के भक्तों ने कन्या-लांगुराओं को प्रसाद ग्रहण कराया। कैंट वाली काली मां, बगुलामुखी, कंकाली देवी, महाविद्या, चामुंडा देवी के अलावा क्षेत्रीय देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। रात को जगह-जगह देवी जागरण आयोजित हुए जिनमें मां की महिमा का गुणगान किया गया।
शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन हर घर में हुआ पूजन ,
0
Share.