समाजवादी पार्टी साइकिल पर लड़ेगी निकाय चुनाव

0

मथुरा: समाजवादी पार्टी की जिला इकाई की बैठक भूतेश्वर स्थित एक होटल में जिलाध्यक्ष एडवोकेट तनवीर अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे आगामी  निकाय चुनाव और पांच अक्टूबर को आगरा में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चौधरी सरदार सिंह और पूर्व विधायक ठा. कुशलपाल सिंह थे। जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि पार्टी निकाय चुनाव साइकिल के चिन्ह पर लड़ेगी। चुनाव संचालन के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया।  बैठक में प्रदीप चौधरी, श्याम मुरारी चौहान, तुलसीराम शर्मा, रणवीर धनगर, पूरन सिंह,  सौरभ चौधरी, पवन चौधरी, नकुल रजावत, मुन्ना मलिक, साधना शर्मा, देवकी नंदन कश्यप, हनीफ भाई, वकील फारुखी, रामवीर चौधरी, कोमल चित्तौड़िया, सईद कुरैशी, यशवंत चौधरी, हेमंत चौधरी, लक्ष्मीनारायन,  मनीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Share.

About Author

Comments are closed.