कोसीकलां : कोसीकलां सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करता है। कोसी की रामलीला में भरत मिलाप का प्रसंग ऐतिहासिक है और विश्व प्रसिद्द भी। भरत मिलाप के इस प्रसंग के साक्षी होने देश ही नहीं वरन विदेशों से भी भक्त कोसी आते हैं। नगर में भरत मिलाप की लीला का मंचन आज शाम को किया जायेगा।
मथुरा के कोसीकलां में आज होगा ऐतिहासिक भरत मिलाप
0
Share.