कोसीकलां का ऐतिहासिक भरत मिलाप संपन्न

0

कोसीकलां:  नगर में ऐतिहासिक भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई तो मानो  त्रेता युग जीवंत हो उठा। एक दूसरे से मिलने को दौड़े चारों भाईयों  के चरणकमलों के  आशीष लूटने को श्रद्धालुओं का ताँता लगा  दिखा। कृष्णभूमि में जयश्रीराम के जयघोष गुंजायमान हो उठे । श्रीरामलीला महोत्सव में 14 वर्ष के इंतजार के बाद रविवार शाम  श्रीराम, सीता, लक्ष्मण के स्वरूप का आगमन हुआ । मंत्रोच्चारण के साथ पूजा शुरू हो गई। रामभक्त हनुमान जी की सूचना पर दी भरत और शत्रुघ्न श्रीराम से मिलने को दौड़ पड़े।

 

 

 

Share.

About Author

Comments are closed.