वृन्दावन : डॉ लक्ष्मी गौतम का कनकधारा फाउंडेशन एक बार फिर एक बेसहारा के लिए सहारा बन काम आया। हुआ यूँ कि 32 वर्षीय महिला को उसका पति घुमाने के बहाने से मथुरा लेकर आया और उसे स्टेशन पर ही छोड़ कर चला गया। महिला किसी प्रकार वृन्दावन पहुँची। अकेली भटक रही महिला की सूचना क्षेत्रवासियों ने डॉ लक्ष्मी गौतम तक पहुँचायी जिसे वे कनकधारा निवास ले आई। महिला ने बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पूर्व इलाहाबाद के मनोज तिवारी से हुई थी। संतान न हो पाने की वजह से ससुरालीजन और पति प्रताड़ित करते थे इसी वजह से उसे मंदिर घुमाने के बहाने यहाँ छोड़ कर पति चला गया।
बेसहारा का सहारा बनी डॉ लक्ष्मी गौतम
0
Share.