कल्पतरु के निवेशकों ने निकाला मार्च

0

मथुरा: कल्पतरु ग्रुप के मालिक जयकृष्ण राणा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।  मंगलवार को कंपनी के निवेशक मंगलवार को जिलाधिकारी आवास का घेराव करने के लिए निकले जहाँ पुलिस द्वारा विरोध करने पर दोनों में नोकझोंकहो गई। अपनी मांगों को लेकर सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन दिया। शाम को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को पैदल लखनऊ रवाना हो गए।बता दें कि हरियाणा के लोगों का करीब 200-250 करोड़ रुपया ग्रुप में फंसा है। अपना रुपया वापस दिलाने की मांग को कंपनी के मुख्य कार्यालय चुरमुरा फरह पर आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन कर रहे निवेशकों के साथ 22 सितंबर को मारपीट की गई थी। एसपी सिटी ने सात दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, लेकिन मालिक जयकृष्ण राणा और सहयोगियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Share.

About Author

Comments are closed.