पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को एक इन्नोवा कार में धर दबोचा जब वह एक महिला के साथ पटियाला की तरफ जा रही थी। हरियाणा पुलिस बुधवार को हनीप्रीत को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की अर्ज़ी फाइल करेगी । बता दें कि हनीप्रीत पर पंचकूला में 25 अगस्त को दंगे भड़काने की साजिश रचने और देशद्रोह का केस दर्ज है। जिस कार में वह जा रही थी, वह पंजाब के एक पूर्व मंत्री के सुरक्षा काफिले में चलती है, हालांकि हरियाणा पुलिस ने इससे इन्कार किया है। दरअसल, हनीप्रीत ने जब जीरकपुर में कार में एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया तभी से पुलिस उसकी सुराग कशी में लगी थी। पुलिस से घिरी हनीप्रीत सड़क पर ही पुलिस से कहने लगी कि वह बेकसूर है। वह अपने पिताजी के साथ केवल मामले की सुनवाई में आदेश सुनने आई थी।
पंचकूला हिंसा की वाँछित हनीप्रीत जीरकपुर से गिरफ्तार
0
Share.