नई दिल्ली : मोदी सरकार ने जनता की माँग के बाद पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की है । इस कटौती के बराबर पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार आधी रात के बाद कम हो जाएंगी। ईंधन की कीमतों में पिछले तीन माह से हो रही वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। ट्विटर के जरिए दी जानकारी में कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल (ब्रांडेड और बिना ब्रांड वाले) पर मूल उत्पाद शुल्क में दो रुपये की कमी की गई है।